UPPSC GIC Lecturer Question Paper 2023 In Hindi PDF Download

UPPSC GIC Lecturer Question Paper 2023 PDF, UPPSC GIC Lecturer Question Paper, UPPSC GIC Lecturer Question Paper 2023 Pdf Download

UPPSC GIC Lecturer Question Paper 2023 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने विभिन्न विषयों में जीआईसी व्याख्याता के पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है। जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, उन्हें इस लेख के माध्यम से “UPPSC GIC Lecturer Question Paper PDF के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी। यह लेख आपको परीक्षा पैटर्न, प्रश्नों के प्रकार और “UPPSC GIC Lecturer Question Paper PDF’ के बारे में जानकारी प्रदान कराया गया है जिसे आप यहाँ से Download कर सकते है।  

UPPSC GIC Lecturer Question Paper Overview

Organisation Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC)
Name of Article UPPSC GIC Lecturer Question Paper 
PostGIC Lecturer
Selection ProcessPrelimsMains
LocationGovernment Jobs in Uttar Pradesh
Question Paper Available

UPPSC GIC Lecturer Selection Process

दोस्तों  यहां पर आपको UPPSC GIC Lecturer Selection Process के बारे में जानकारी दी गई है जहां पर आप के मुख्यतः  सिलेक्शन प्रक्रिया को 3 चरणों में संपन्न कराया जाएगा, जिसके बारे में विस्तृत जानकारी हमने आपको नीचे दे रखी है जिसे आप देख सकते हैं इसके अलावा हमने आपको आगे एग्जाम पैटर्न के बारे में जानकारी दिए तो चलिए और उसे भी देखते हैं।

  • Prelims ( प्रीलिम्स )
  • Mains ( मेंस )
  • Interview ( इंटरव्यू )
UPPSC GIC Lecturer Question Paper 2023 In Hindi PDF Download
UPPSC GIC Lecturer Question Paper 2023 In Hindi PDF Download

UPPSC GIC Lecturer Exam Pattern 

दोस्तों यहां पर आपको UPPSC GIC Lecturer Pre + Mains Exam Pattern की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है जहां पर आप एग्जाम में किस प्रकार से प्रश्नपत्र आएगा। क्या एग्जाम के प्रश्न होंगे कितने प्रश्न पूछे जाएंगे वह स्टेप बाय स्टेप जानकारी आपको नीचे दी गई है तो एग्जाम पैटर्न को एक बार जरूर देखें ताकि आप उसी के अनुरूप तैयारी करके अच्छे अंक लेकर एग्जाम को क्वालीफाई कर पाए।

1.UPPSC GIC Lecturer Pre Exam Pattern

  • यूपीपीएससी जीआईसी व्याख्याता परीक्षा एक लिखित परीक्षा होती है। 
  • जिसमें कुल 120 प्रश्न होते हैं।
  • प्रश्नों का प्रारूप बहुविकल्पीय होता है,
  • जहां एक सही उत्तर चयन करना होता है। 
  • प्रत्येक प्रश्न का योग्यानुशारी अंकन होता है और गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन होता है।
  • परीक्षा का कुल समयावधि 2 घंटे होती है।
  • प्रश्नों की कुल संख्या 120 है।
  • सामान्य अध्ययन या जीएस में 40 प्रश्न होते हैं जबकि वैकल्पिक विषय में 80 प्रश्न होते हैं।
Part SubjectNumber Of QuestionMarksDuration
Part – 1General Studies403002 Hours
Part – 2Optional Subject803002 Hours
Total1203002 Hours

2.UPPSC GIC Lecturer Mains Exam Pattern

दोस्तों हमने पहले आप को UPPSC GIC लेक्चर के प्रारंभिक परीक्षा की जानकारी दे दिए अब यहां पर हम देखते हैं। UPPSC GIC लेक्चरर  के मुख्य परीक्षा के एग्जाम पैटर्न जहां पर दिया गया इस मुख्य परीक्षा में आपको कितने प्रश्न पूछे जाएंगे, क्या आप की समयावधि रहने वाली है और किन वैकल्पिक विषय से आपके प्रश्न पूछे जाएंगे तो दोस्तो चलिए और इसकी भी जानकारी हम विस्तार से देख लेते।

  • UPPSC GIC यहां पर भी आप की लिखित परीक्षा ली जाएंगी।
  • जिसमें आपको लेक्चरर मेन्स परीक्षा कुल 300 अंको का पेपर होगा। 
  • इस यूपीपीएससी व्याख्याता के परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा के सामान्य हिंदी और निबंध और वैकल्पिक विषय के प्रश्न होंगे। 
  • परीक्षा में सामान्य हिंदी और निबंध सेक्शन से 100  अंक के प्रश्न आएंगे  वैकल्पिक विषय से 300 अंक के प्रश्न आएंगे। 
  • मेंस परीक्षा में आप को अवधि 3 घंटे है कि दी जाएंगी।
Part SubjectMarksDuration
Part – 1General Hindi1002 Hours
Hindi Nibandh1002 Hours
Part – 2Optional subject3003 Hours

UPPSC GIC Lecturer Interview Process

यहां पर दोस्तो आप UPPSC GIC Lecturer की प्री परीक्षा और मेंस परीक्षा दोनों ही पास कर लेते हैं इसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, यहां पर उन्हीं छात्रों को बुलाया जाएगा जिन्होंने परीक्षा को पास किया है। अभी यहां पर आपकी पर्सनैलिटी टेस्ट होगी जिसके लिए आपको इंटरव्यू के आधार पर चेक किया जाएगा उसके बाद मैं आपका Selection Proces को संपन्न करवाए जाएगा, इन्हीं 3 माध्यम से यह पेपर की परीक्षा संपन्न होंगी।

Type of Paper प्रश्नों के प्रकार:

यूपीपीएससी जीआईसी व्याख्याता परीक्षा में निम्नलिखित प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं

  1. सामान्य ज्ञान : राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मामले, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, साहित्य, कला, संगणक, आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
  2. विषयवार ज्ञान : जीआईसी के विभिन्न विषयों के प्रश्न पूछे जा सकते हैं, जैसे कि हिंदी, अंग्रेजी, गणित, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान, भौतिकी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, संगणक विज्ञान, आदि।

UPPSC GIC Lecturer Question Paper PDF In Hindi  

दोस्तों आपको यहां पर UPPSC GIC Lecturer Question Paper PDF को Hindi & English में डाउनलोड लिंक दी गई है जिसके ऊपर क्लिक करते ही आप आसानी से अपने पेपर को डाउनलोड कर पाएंगे इस प्रीवियस ईयर पेपर की तैयारी से आप काफी अच्छा अनुभव प्राप्त कर सकते हैं जिसके आधार पर आप एग्जाम में क्वालीफाई कर पाएंगे। 

UPPSC GIC Lecturer Question Paper -1Check Here
UPPSC GIC Lecturer Question Paper -2Check Here
UPPSC GIC Lecturer Question Paper -3Check Here
UPPSC GIC Lecturer Question Paper -4Check Here
UPPSC GIC Lecturer Question Paper -5Check Here
UPPSC GIC Lecturer Question Paper -6Check Here
UPPSC GIC Lecturer Question Paper -7Check Here
UPPSC GIC Lecturer Question Paper PDF In Hindi  

FAQ’s UPPSC GIC Lecturer Question Paper 2023

UPPSC GIC Lecturer Previous Year Paper क्वेश्चन पेपर कैसे डाउनलोड कर ?

दोस्तों अगर आप भी UPPSC GIC Lecturer Previous Year Paper  को ढूंढ रहे हैं तो यहां पर हमने आपको पेपर पीडीएफ डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराइए जहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

UPPSC GIC Lecturer Exam पैटर्न क्या है ? 

हा आप यहाँ से UPPSC GIC Lecturer Exam पैटर्न के बारे में विस्तार से आपको ऊपर आर्टिकल में बताया गया है। 

Leave a Comment