SSC CHSL Syllabus 2023 In Hindi | एसएससी सीएचएसएल सिलेबस इन हिंदी

SSC CHSL Syllabus 2023 in Hindi, SSC CHSL Syllabus Pdf, SSC CHSL Exam Syllabus Pdf in Hindi, Syllabus of SSC CHSL Exam, SSC CHSL 2023 Syllabus, CHSL Syllabus 2023 in Hindi, SSC CHSL Syllabus pdf Download, CHSL Syllabus in Hindi, CHSL Syllabus SSC, SSC CHSL Syllabus pdf in hindi

SSC CHSL Syllabus 2023 In Hindi : एसएससी सीएचएसएल परीक्षा का नोटिफिकेशन कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किया गया है एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए अगर आपने भी आवेदन किया है अभ्यार्थी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं और इस परीक्षा को क्रैक करना चाहते हैं तो उम्मीदवारों को एक  सटीक योजना बनानी चाहिए जिसके लिए आपके पास में सिलेबस होना अति आवश्यक है।

SSC CHSL Syllabus Pdf in Hindi जो कि आपको इस परीक्षा के रणनीति बनाने में काफी मदद करने वाला है इसके जरिए नए एग्जाम पैटर्न के जरिए तैयारी करने वाले छात्र इस एग्जाम को आसानी से क्वालीफाई कर पाएंगे जिसके लिए हमने आपको इस आर्टिकल में सीएचएसएल ऑनलाइन परीक्षा  सभी विषय वार टॉपिक के अनुसार सिलेबस की पीडीएफ इस आर्टिकल में नीचे आपको उपलब्ध कराई है SSC CHSL Syllabus in Hindi Pdf डाउनलोड करें।

SSC CHSL Syllabus In Hindi 2023 Overview

OrganisationStaff Selection Commission  (SSC)
Post Namessc combined higher secondary level recruitment
Article NameSSC CHSL Syllabus In Hindi
Apply processOnline
Syllabus levalIndia
PostLower Division, Postal Assistant, Data Entry Operator etc.
official websitehttps://ssc.nic.in/
SSC CHSL Syllabus In Hindi 2023 Overview

SSC CHSL Syllabus 2023 In Hindi PDF Download

SSC CHSL Syllabus 2023 In Hindi : एसएससी सीएचएसएल परीक्षा  देने वाले उम्मीदवार हैं तो सबसे पहले आपको परीक्षा की Paper पैटर्न की जानकारी होनी चाहिए। पैटर्न की जड़ी ही आप समझ पाएगी यह हमें कितने सिलेबस की तैयारी करनी है और किस प्रकार से हमारी परीक्षा संपन्न कराई जाएंगी परीक्षा में सिलेक्शन प्रक्रिया तीन चरणों में कराई जाती है सबसे पहले Writing Exam कराई जाती है और दूसरी वर्णनात्मक पेपर होगा तीसरे हैं।

आपके कौशल परीक्षण के जरिए  पहले पेपर पेटर्न की जानकारी जानने के बाद उम्मीदवार को सिलेबस को ध्यान में रखते हुए तैयारी बेहतर ढंग से करे हुए काफी सफलता हासिल होती है। जिसके लिए पेपर पेटर्न पहले उपलब्ध कराया गया और अंत में आपको SSC CHSL Syllabus 2023 In Hindi PDF उपलब्ध कराई गई ।

SSC CHSL Syllabus 2023 In Hindi

SSC CHSL Selection Process 

  • कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (टियर- I)
  • वर्णनात्मक पेपर (टियर- II)
  • कौशल परीक्षण (टियर- III)

SSC CHSL Exam Pattern

  • टियर  -1 परीक्षा को ऑनलाइन ( कंप्यूटर के माध्यम ) से संपन्न कराया जाएगा।
  • एसएससी सीएचएसएल टियर – 1 बहुविकल्पीय (वस्तुनिष्ठ) प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • पेपर के अंदर कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • पेपर आपके हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी आप जिस भाषा में पेपर दे रहे आंसर आपके सामने चार ऑप्शन के अंदर दिए गए होगे।
  • टियर – 1 मैं आपको 4 विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे 
  • टियर- I और टियर- II दोनों  में आपको 1 घंटे का समय दिया जाएगा।।
  • प्रत्येक प्रश्न सही होने पर उम्मीदवार को 2 अंक दिए जाएंगे और गलत प्रश्न का 1/2  अंक काटा जाएगा।
  • टियर- II परीक्षा  पैन व पेपर के साथ ली जाएगी।
  • टियर- III  परीक्षा में 15 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • टियर- III परीक्षा को पास करने के लिए कम से कम 33 अंक लाने होगी।
Tier Exam Question TypeTopicExam Type
Tier 1बहुविकल्पी English Language, General Intelligence, Quantitative Aptitude, General Awareness सीबीटी (ऑनलाइन)ऑनलाइन कम्प्यूटर आधारित
Tier 2अंग्रेजी & हिंदी में वर्णनात्मक पेपरLetter/Application Writing, Essay Writingपेन और पेपर मोड
Tier 3कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा & कौशल परीक्षास्किल टेस्ट/ कम्प्यूटर स्किल टेस्टSpeed Typing Test adjudged on the correct entry of dataजहां भी लागू हो योग्यता के अनुसार
SSC CHSL Exam Pattern

SSC CHSL Computer Based Written Test

Subject Number Of QuestionMarksTime
General Awareness255060 Minutes
Quantitative Aptitude2550
Common sense2550
English2550
Total10020060 Minutes 
SSC CHSL Computer-Based Written Test

SSC CHSL Tier-1 Syllabus

  • परीक्षा में वस्तुनिष्ठ विकल्प वाले प्रश्न देखने को मिलेगी।
  • हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में  आएगी।
  • परीक्षा को कंप्यूटर  कंप्यूटर आधारित होगी।
  • परीक्षा में 1 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • पेपर में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  •  प्रत्येक प्रश्न दो  अंक का रहने वाला है।
  •  एक प्रश्न गलत होने पर ½  नकारात्मक मार्किंग की जाएगी।
General Awarenessसांख्यिकी,सामान्य ज्ञानविज्ञानसामयिकीखेलकिताबें और लेखकमहत्वपूर्ण सरकारी योजनाएंमहत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवसदेश, (राजधानी और मुद्राएं)राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारभारतीय इतिहास और भूगोलआर्थिक मामलेपुरस्कार और सम्मान
Quantitative Aptitudeसरलीकरणसाधारण, और चक्रवृद्धि ब्याजऔसतप्रतिशतअनुपात और अनुपातउम्र पर समस्यागति, दूरी और समयसंख्या प्रणालीक्षेत्रमितिडेटा व्याख्यासमय, और कार्यबीजगणितत्रिकोणमितिज्यामिति
Reasoningवर्गीकरणसादृश्य समरूपताकोडिंग, डिकोडिंगकागज तह विधिमिरर इमेजआव्यूहशब्द गठनवेन आरेख,दिशा और दूरीरक्त संबंधश्रृंखलामौखिक तर्कगैर-मौखिक तर्क
English LanguageReading ComprehensionCloze TestSpellings,Phrases and IdiomsOne word SubstitutionSentence CorrectionError SpottingFill in the BlanksSynonyms,AntonymsActive/PassiveNarrations

SSC CHSL Tier-2 Syllabus

  • टियर- II परीक्षा केवल पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।
  •  पेपर की अवधि 1 घंटे की रहने वाली है।
  •  इस पेपर में आपके लेखन कौशल का आकलन करेंगे।
  •  पेपर आपके 100 नंबर का होगा।
  • परीक्षा में लगभग 150-200 शब्दों का एक आवेदन पत्र लेखन और 200-250 शब्दों का एक निबंध शामिल होगा।
  •  पेपर में कम से कम आपको 33% अंक हासिल करनी होगी तभी आप पास में जाएंगे।
  •  पेपर में अंग्रेजी व हिंदी दोनों भाषाओं में से किसी एक में लिख सकते हैं।
  • यहां पर नकारात्मक नहीं दिया जाएगा।
SubjectWord CountMarksTime
निबंध लेखन200-250 शब्द1001 घंटा
आवेदन पत्र150-200 शब्द . 1001 घंटा 

SSC CHSL Tier-3 Syllabus

Tier-3 परीक्षा को देने के लिए आपको सबसे पहले Tier -1 Tier-2 परीक्षा को पास करना होगा तभी आप इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

Typing Test 

Post भाषा शब्द सीमा समय 
असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट, LDC और कोर्ट क्लर्कहिंदी 30 शब्दप्रति मिनट
असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट, LDC और कोर्ट क्लर्कअंग्रेजी 35 शब्द प्रति मिनट 
Typing Test 

Skill Test

पदस्पीडसमय
डाटा एंट्री ऑपरेटरडेटा एंट्री स्पीड 8,000 की–डिप्रेशन प्रति घंटा टेस्ट की अवधि 15 मिनट 
C&AG कार्यालयडेटा एंट्री स्पीड 15000 की–डिप्रेशन प्रति घंटा परीक्षा की अवधि 15 मिनट( अंग्रेजी में  लिखा  पैसेज दिया जाएगा, जो इसे टेस्ट कंप्यूटर में दर्ज करेगा।
SSC CHSL Tier-3 Syllabus Skill

SSC CHSL का टियर III एक स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट होगा जो क्वालिफाइंग प्रकृति का होगा।इसमें सफल उम्मीदवारों को अंतिम योग्यता उनके द्वारा टियर- I और टियर- II में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर निर्धारित की जाएगी।

SSC CHSL Syllabus : Download PDF

Read Also –

FAQs

Q1. SSC CHSL में कौन से विषय होता है?

Ans. टियर-1 परीक्षा के अंदर 4 विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं  सामान्य इंटेलिजेंस सामान्य जागरूकता रिजनिंग और अंग्रेजी  सिलेबस की जानकारी आप ऊपर दी गई है।

Q2. SSC CHSL में नेगेटिव मार्किंग है क्या?

Ans. एसएससी सीएचएसएल टियर -1  परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग ½  क्या आधार पर की जाती है।

Q3. Tier-1 परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवार को कितने अंक लाने पड़ेगी

Ans. लगभग आप को योग्यता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होंगे।

Leave a Comment