RPSC Assistant Professor Eligibility Criteria 2023 Full Detail

RPSC Assistant Professor Recruitment 2023 : Rajasthan Public Service Commission (RPSC) द्वारा राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार कुल 1913 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जाएंगी, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जून 2023 से शुरू हो  गई है इस भर्ती के योग्य उम्मीदवार Assistant Professor के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन आरपीएससी द्वारा रिलीज की गई असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों  Advt. No. 01/2023-24  जोकि Official Website  से डाउनलोड किया जा सकता है। इस भर्ती के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होना चाहिए, कौन उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य है Age Limit, Salary, Application, Fees, Education Qualification के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है तो इसे पूरा आखिरी तक जरूर पढ़ें। 

RPSC Assistant Professor Eligibility Criteria Overview 

Organisation RPSC ( Rajasthan Public Service Commission )
Post Name Assistant Professor 
Number of  Post1913
Age Limit18 to 37 years (age relaxations applicable)
Educational QualificationMD/MS/DNB/MBBS/DM/M.Ch.
NationalityIndian ( Rajasthan )
Number of AttemptsUntil maximum age limit is reached
RPSC Assistant Professor Eligibility Criteria

RPSC Assistant Professor Age Limit 2023

RPSC Assistant Professor के पद पर आयोजित इस भर्ती के लिए Rajasthan Public Service Commission के ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 40 जो कि 1 जुलाई 2023 से कैलकुलेट की जाएंगी। 

इसके अलावा आयु सीमा में विभिन्न कैटेगरी के उम्मीदवारों को छूट भी प्रदान की गई है जिसके बारे में पूरी जानकारी आपको नीचे दिए। 

CategoryGenderAge RelaxationAge Limit
General and EWSFemale545 years
EBC, OBC, SC/STMale545 years
OBC, SC/STFemale1050 years
Widow & Divorce WomenFemaleNo age limit
Educational Qualification
RPSC Assistant Professor Eligibility Criteria
RPSC Assistant Professor Eligibility Criteria

RPSC Assistant Professor Educational Qualification 2023

Rajasthan Public Service Commission द्वारा  RPSC Assistant Professor Eligibility Criteria के बारे में पूरी जानकारी यहां पर हमने आपको बताई है जिसमें अब देखते हैं हम Education Qualification क्या होनी चाहिए। 

  • असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को MD/MS/DNB/MBBS/DM/M.Ch. in relevant discipline/subject.
  • असिस्टेंट प्रोफेसर बनने वाले उम्मीदवारों के पास में मास्टर डिग्री के  मुख्य सब्जेक्ट में 55% मार्क्स होने ही चाहिए तभी आप इस भर्ती के आवेदन के योग्य उम्मीदवार हैं जो कि किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।  

“ नोट : Education Qualification की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार को एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लेना चाहिए जो कि आपको Official Website पर मिल जाएगा। 

RPSC Assistant Professor Nationality

RPSC Assistant Professor की लेटेस्ट भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को नागरिकता के तौर पर भारतीय नागरिक होना चाहिए  भर्ती के उम्मीदवार राजस्थान से आवेदन कर सकते हैं।

RPSC Assistant Professor Number of Attempts

 Rajasthan Assistant Professor की भर्ती के लिए उम्मीदवार कितनी बार आवेदन कर सकता है और इसके लिए परीक्षा दे सकता है, तो मैं आपको बता दूं कि राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए कोई भी परीक्षा देने का Criteria या लिमिट फिक्स नहीं है इसमें आपको आयु सीमा के अंतिम चरण तक आप आवेदन कर सकते हैं परीक्षा दे सकते हैं इस भर्ती की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है तब तक उम्मीदवार आवेदन कर सकता  है।

RPSC Assistant Professor Work Experience

राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर  के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की नोटिफिकेशन के अनुसार क्या work Experience होना चाहिए तो यहां पर आपका कोई भी वर्क एक्सपीरियंस है या फिर नहीं उससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है। आप प्रेशर है तब भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं केवल आपको रिलेटिव सब्जेक्ट के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए और आप इस सब्जेक्ट को लेकर काफी कॉन्फिडेंट होने चाहिए।

RPSC Assistant Professor Eligibility Important Points

  • राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर एग्जाम 2023 के लिए उम्मीदवार को हिंदी भाषा देवनागरी के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
  • आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए किसी भी प्रकार का शारीरिक व मानसिक पात्रता परीक्षण  के बारे में जानकारी नहीं है।
  • परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को नियमित रूप से स्थाई पोस्टिंग मिलेगी। 
  • पीएच.डी. उम्मीदवारों का किसी डीम्ड विश्वविद्यालय से होना आवश्यक नहीं है।
  • जो अभ्यार्थी 2002 के बाद राजस्थान राज्य के अलावा किसी और राज्य से SET/SLET परीक्षापास की है वे योग्य माने जाएंगे।  

Also Read –

FAQ,s

RPSC Assistant Professor के लिए कितने Attempts दे सकते हैं?

RPSC assistant professor के लिए कोई भी Age Limit Fix नहीं है आप Maximum Age Limit 40 वर्ष तक दे सकते हैं।

RPSC Assistant Professor के लिए work experience होना चाहिए?

RPSC Assistant Professor के लिए किसी भी प्रकार का Work Experience होना आवश्यक नहीं है।

Leave a Comment