Readymade Garments Business : रेडीमेड गारमेंट एक ऐसा बिजनेस है जो कि आज के समय में सबसे तेजी से बढ़ने वाला व्यवसाय है इस बिजनेस में मार्जिन काफी अधिक मात्रा में होता है। जिस कारण से अधिकतर लोग इस बिजनेस को स्टार्ट करना चाहते हैं लेकिन उन्हें नहीं पता कि यह बिजनेस कैसे स्टार्ट किया जाता है किन बातों का ध्यान रखना होता है इस बिजनेस में कितना मुनाफा होता है।
Readymade Garments Business in Hindi रेडीमेड गारमेंट एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आज के समय में युवा सोशल मीडिया उपलब्ध नए-नए डिजाइंस के कपड़े को देखकर प्रभावित होते हैं और वह भी इसी प्रकार के कपड़े पहनना चाहते हैं। जिस कारण से इसका ट्रेन समय के साथ में बदलता रहता है, काफी अधिक रेडीमेड गारमेंट के बिजनेस करने वाले व्यापारियों से सुनने को मिलते हैं। तो हम आपको यहां पर पूरी सही से जानकारी देंगे की इस बिजनेस में कौन सी परेशानी आती है जिससे आपको किस प्रकार से सामना कर सकेंगे और इस बिजनेस को एक मुनाफे कमा सके।
रेडीमेड कपड़ा क्या होता है ( Readymade Garments Business in Hindi )
आज के समय में सोशल मीडिया पर कई सारे नए-नए डिजाइन से आते हैं कपड़ों की जो की फिल्म स्टार सेलिब्रिटी लोग पहनते उसी को देखकर युवा भी प्रभावित होते हैं और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बाजार में उपलब्ध तैयार रेडीमेड उसी प्रकार की कपड़े पहनना शुरू कर देते हैं। जिससे रेडिमेंट कपड़ों में काफी अधिक उछाल देखने को मिल रहा है क्योंकि इन कपड़ों को तुरंत ही हम प्राप्त कर सकते हैं इस प्रकार के कपड़े लगभग सभी साइज के अनुसार हमें ऑनलाइन ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध हो जाते हैं जिसमें अधिक वक्त भी नहीं लगता है और हम तुरंत ही से खरीद सकते हैं।

इसमें आपको किसी भी दर्जी के पास जाने की आवश्यकता नहीं होती और लंबा समय आपको सिलने के लिए भी नहीं लगता है जिस कलर के आप पसंद करते हैं उसके लड़के आप कपड़े पहन सकते हैं ड्रेस बिगड़ने का भी कोई चांस नहीं रहेगा।
कपड़ो का प्रकार Readymade Garments Business in Hindi
कपड़ों का प्रकार रेडीमेड गारमेंट के बिजनेस करने में आपको कपड़ों के प्रकार के बारे में जानकारी होनी चाहिए, यहां पर विभिन्न प्रकार के कपड़े होते हैं जिसमें बच्चों के कपड़े युवाओं के कपड़े लड़कियों के कपड़े फेस्टिवल के कपड़े और भी ऐसी कई सारी वैरायटी होती है जिनके मार्केट में कपड़े उपलब्ध होते हैं जो कि हम समय-समय पर पहनते हैं। कि त्योहारों के वक्त कोई भी दर्जी सील कर नहीं देते हैं, यह हम सब रेडीमेड ही खरीद के लाते हैं जैसे की होली के कपड़े दीपावली के कपड़े जैसे कई सारे और भी भारत में त्योहारों होते हम हर वक्त तोहारो पर मार्केट से खरीद कर ही कपड़े लेकर आते हैं। हर एक बिजनेस की शुरुआत के लिए आने वाले फेस्टिवल या किसी एक ही प्रकार के कपड़े रखने से इस बिजनेस को शुरू करें ताकि धीरे-धीरे अब दूसरी चीजों को भी समय के साथ जोड़ते चले जिससे आपको अपने एरिया के कस्टमर का भी पता लग जाएगा कि किस प्रकार के कपड़े इस एरिया में ज्यादा खरीदते हैं।
टारगेट कस्टमर : कस्टमर टारगेट क्या होता है यानी कि आपको पहले अपने दुकान पर केवल एक ही प्रकार के कपड़े रखने जिसमें आप महिलाओं के युवाओं के बच्चों के रख सकते हैं इसमें भी आप जिस भी प्रकार के लोगों को टारगेट कर रहे हैं उन्हीं लोगों के लिए अपने स्टोर में सभी प्रकार के कपड़े रखें। ताकि वे जब भी आपकी स्टोर पर विजिट करें तो दुबारा से आप ही की दुकान पर आए क्योंकि उस प्रकार के कपड़े केवल आप ही की दुकान पर उपलब्ध हो सकते हैं और उन्हें किसी भी प्रकार के कपड़े ढूंढने में अधिक परेशानी नहीं होगी, दूसरा आपको समय के साथ में सोशल मीडिया के साथ में एक्टिव जरूर ताकि जब बदले या बदले शुरू हुए उससे पहले अपने पहले से रखे स्टॉक को खत्म करके स्टॉप ला सके जो कि ट्रेंड में चल रहा है।
रेडीमेड गारमेंट बिज़नेस के लिए आवश्यक लाइसेंस (Readymade Garments Business License)
रेडीमेड गारमेंट के बिजनेस के लिए आपको सबसे पहले ट्रेड लाइसेंस लेना आवश्यक है यह आपको आपके दुकान की लोकल मुन्सिपलिटी के ऑफिस द्वारा जारी किया जाता है। आपको दुकान शुरू करने से पहले लाइसेंस बनवा ले अब आपको लाइसेंस के अलावा जीएसटी नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन कर लेना है अगर आप सालाना 2000000 रुपए का टर्नओवर कर रहे हैं तो जीएसटी एप्लीकेबल होगा ताकि किसी भी प्रकार की और भी परेशानी आपको ना आए।
जगह का चयन कैसे करे (Readymade Garments Business Select a Place)
किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए उसकी लोकेशन काफी मायने रखती है जहां पर कस्टमर का आना जाना लगा रहता है वहां पर बिजनेस को चलने के बहुत अधिक संभावना होती हैं जैसी हमने देखा होगा। जहां पर बड़ी बड़ी दुकान होती है उसकी तरफ वाली छोटी दुकानें भी अच्छी चलती है क्योंकि वहां पर कस्टमर का आना-जाना लगातार लगा रहता है। इसी प्रकार आप को ध्यान में रखते हैं कि आपके इलाके में ज्यादातर किस प्रकार की दुकानें हैं और लोग क्या खरीदना पसंद करते हैं उसी दुकान के आसपास में दुकान लगाएं ताकि उसे लोगों की नजर बार-बार आपकी दुकान की तरफ जाने की वजह से जब भी उन्हें कपड़े खरीदने होंगे वह आप ही की दुकान पर सबसे पहले आएंगे।
यहां पर अगर आप रेडीमेड कपड़ों का व्यापार होलसेल के अंदर करना चाहते हैं होलसेलर बनना चाहते हैं तो आपको यहां पर जगह की कोई भी रिक्वायरमेंट नहीं होगी। आप किसी भी जगह से इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते केवल आपको तो शॉपकीपर से कांटेक्ट करना होता है और वहां पर सामान डिलीवरी करना है इसके अलावा आपको किसी भी लोकेशन वाली जगह की आवश्यकता नहीं होती है।
स्टाफ और सैलरी कैसे तय करे (Readymade Garments Business Staff Salary)
रेडीमेड गारमेंट के बिजनेस में आपकी अगर दुकान थोड़ी सी बड़ी है बिजनेस बड़ा होता है तो आपको स्टाफ को भी रखना होगा, जिसके लिए आप स्टाफ का चयन सही ढंग से करें किसी को भी अपनी दुकान में स्टाफ के रूप में ना रखें यह आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकता है जिसके लिए आप को ध्यान पूर्वक सही स्टाफ को ही रखना है।
- सबसे पहले तो उसी व्यक्ति को रखें जिसको कस्टमर से बात करने की तमीज हो।
- क्योंकि एक गलत स्टाफ की वजह से आपकी दुकान का काफी सारा नुकसान भी हो सकता है।
- आपके अगर महिलाओं के कपड़े हैं तो उस कपड़े को बेचने के लिए आपको केवल महिलाएं ही रखनी है।
- अगर युवाओं के कपड़े है तो किसी कपड़ों की अच्छी समझ रखने वाले युवा को ही अपनी दुकान में स्टाफ के रूप में रखें।
- जिससे आपकी दुकान की काफी मार्केटिंग ऑर्गेनिक तरीके से भी हो जाएंगी।
निवेश (Readymade Garments Business Investment )
रेडीमेड गारमेंट के बिजनेस के लिए आपको कितने पैसे का निवेश करना होगा इस बिजनेस में अगर इन्वेस्टमेंट की बात की जाए तो लगभग आपको पांच से ₹10 लाख तक खर्च करने पड़ेंगे जिसके लिए आपको अच्छी लोकेशन और सही कस्टमर को टारगेट करने पर यह आपका इन्वेस्टमेंट जल्द ही आप वसूल कर पाएंगे और एरिया के अनुसार इन्वेस्टमेंट में परिवर्तन भी हो सकता है दुकान के साइज के अनुसार उसमें काफी सारे फैक्टर मैटर करते हैं
सेलिंग प्राइस पर मार्जिन (Readymade Garments Business Selling Price Margin)
कपड़ो का बिजनेस इसमें आपको काफी सारा फायदा होता है और इसका नुकसान भी उठाना पड़ता है इस हिसाब से अगर देखा जाए तो आपको 40 से 50% मार्जिन मिलता है अगर सही ढंग से आपको नुकसान को कैबिनेट करके अगर देखा जाए तो आपका 30% मार्जिन रहेगा ही रहेगा। और समय के साथ मार्जिन में कुछ परिवर्तन भी हो सकता है इसके लिए आपको अपडेटेड रहना ही होगा कस्टमर का विश्वास हमेशा रखना ताकि अधिक से अधिक जुड़ सके।
रिस्क और बचाव (Readymade Garments Business Risk and Precaution)
Readymade Garments Business इस बिज़नेस में कुछ रिस्क भी है, जिसके बारे में आपको जान लेना अनिवार्य है, नीचे हम आपको इससे जुड़े हुए कुछ रिस्क से परिचित करवा रहें है।
- इस बिजनेस के अंदर रिस्क तो है लेकिन अगर आप समय-समय पर कस्टमर के बदलते परिवर्तन को देख कर।
- फैशन में परिवर्तन होता रहता है जिस कारण से आपको पुराने कपड़े तुरंत ही कंपनी को वापस कर दे नहीं जिससे आपकी काफी सारी परेशानी कम हो जाएगी।
- जिस प्रकार की सीजन आती है फेस्टिवल उस पर ज्यादा बिकने वाले सामान को डिस्काउंट करके आप अधिक सेल को जनरेट कर सकते हैं।
दुकान सेटअप करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना (Readymade Garment Shop Setup)
कपड़ों की दुकान के हमें कई सारी डिजाइन दिखाए जाते हैं लेकिन हम ज्यादातर डिजाइंस को रिजेक्ट कर देते हैं जिससे दुकान के लगभग सभी कपड़े बिखेरने पढ़ते है इसी कस्टमर और आपका काफी सारा समय बर्बाद हो जाते हैं इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा आपका रेडीमेड गारमेंट का बिजनेस है तो इसमें क्या होता है कि जो कस्टमर को ट्रेंडिंग चीजें थी वही ज्यादा पसंद आती है तो आपको पहले जो सामान ज्यादा बिकता है। उसके सैंपल ही आपको केवल अपने कस्टमर की दिखाई दे उस तरफ रखनी बाकी सारा सामान आपको दुकान के अंदर भरके नहीं रखना है आपको केवल सैंपल के तौर पर सामान देखने को दे रखना है बाकी सारा सामान अब रूम में रख सकते हैं।
जिसकी आपने देखा होगा गोल्ड की दुकान पर हम जब भी जाते हैं वहां पर आपको केवल सैंपल ज्वेलरी हमें देखने को मिलती है ना कि उसके सारे बॉक्स भरे हुए दिखाई देते जिसे हम आसानी से डिजाइन को पहचान के उस प्रकार के डिजाइन को मंगवा सकते हैं और हमें काफी सारी डिजाइन देखने की भी आवश्यकता नहीं होती है।
आपकी दुकान को बिल्कुल खाली खाली रखना है यहां पर केवल सैंपल प्रोडक्ट को ही सामने देखने के लिए रखना है बाकि प्रोडक्ट आप अपने स्टोर रूम के अंदर रख सकते हैं जो भी कस्टमर को सैंपल प्रोडक्ट पसंद होता है उसी के अनुसार आपको प्रोडक्ट दिखानी है। हालांकि आपस साइज अलग-अलग होने वाली है तो यहां पर आपको साइज के लिए कपड़े बहुत सारे निकालने पड़ेंगे लेकिन बहुत सारी डिजाइन को कस्टमर को दिखाने की आवश्यकता नहीं है जो भी कस्टमर सामने वाली पसंद करेगा उसी प्रकार की डिजाइन दिखाना है।
कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें? How To Start Readymade Garments Business
- आपको सबसे पहले एक व्यवस्थित एरिया का चयन करना है।
- इसके बाद में आपको अच्छी लोकेशन पर दुकान किराए पर लेने या फिर आपकी अपनी दुकान भी हो सकती है।
- इस दुकान में आपको सही से फर्नीचर सेटअप कराना है ज्यादा खर्चा नहीं करते हुए आपको लिमिटेड बजट के अनुसार अच्छे से फर्नीचर को सेटअप करवाना है।
- अब आपको जरूरी डॉक्यूमेंट बनवा लेने।
- अभी यहां पर आपको अब जिस भी तरह के कपड़े रखने वाले हैं उस प्रकार के कपड़े मंगवाए।
- जिसके लिए आपको क्वालिटी का विशेष कर ध्यान रखना है ताकि जो कस्टमर आपको एक बार आए वह दुबारा जब भी कपड़े खरीदे तो आप ही से खरीदें हालांकि यहां पर कपड़े थोड़े महंगे भी हो सकते हैं लेकिन कस्टमर का विश्वास आपको बिल्कुल भी नहीं तोड़ना है।
- अब आपको क्वालिटी वाले अच्छे कपड़े जो कि कस्टमर ज्यादा खरीद रहा है उसे अपनी दुकान के सामने ही लगाए ताकि कस्टमर देखते ही आपकी दुकान की तरफ आ सकें।
- यहां पर आपको शुरुआत में किसी भी प्रकार की कस्टमर को परेशानी नहीं होने देनी है।
- समय-समय पर अपने स्टाफ को चेक करते रहे ट्रेन को चेक करते रहे ताकि आप मैं जरूरत और मार्केट में बिकने वाली कपड़े खरीद कर ला सके अन्यथा आपका काफी सारा पैसा वेस्ट भी हो सकता है।’
Pariksha Paper | Latest Job |
Telegram | JOIN |
FAQ’s Related To Readymade Garments Business
क्या वस्त्र व्यवसाय लाभदायक है ?
कपड़ों का व्यवसाय एक लाभदायक व्यवसाय हैं लेकिन आपको इसमें काफी सारी परेशानियां भी आती है और उन परेशानियों से निपटने के बारे में जरूरी आवश्यक जानकारी इस आर्टिकल में दे रखी है इस बिजनेस में आपको 30 से 40% का सीधा मार्जिन मिलता है, हालांकि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसका मार्जिन 70% भी चला जाता है क्योंकि वहां पर लोग अधिक कीमत पर भी सामान खरीद लेते हैं।
थोक के लिए एक अच्छा मार्जिन क्या है ?
अगर आप होलसेल में सामान को बेचना चाहते हैं, होलसेल के अंदर व्यापार करने वाले हैं तो आपको लगभग 15 से लेकर 25% तक मार्जिन बेहतरीन रहने वाला है यहां पर आपको ज्यादा मार्जिन का कोई झंझट नहीं है यहां पर आपको सामान खराब होने की झंझट ही नहीं रहती है आपको जितने आर्डर आते हैं उसी के अनुसार आपको माल लाना और बेचना होता है।