IGNOU Junior Assistant Syllabus 2023 | इग्नू जूनियर असिस्टेंट सिलेबस

IGNOU Junior Assistant 2023 Syllabus, IGNOU Junior Assistant Syllabus 2023, इग्नू जूनियर असिस्टेंट सिलेबस 2023

IGNOU Junior Assistant Syllabus 2023 : इग्नू जूनियर असिस्टेंट सिलेबस 2023 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के अंदर जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए तैयारी करने वाले उम्मीदवार जूनियर असिस्टेंट के परीक्षा के लिए सिलेबस की संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है जिसके लिए उम्मीदवार सिलेबस की पीडीएफ यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके लिए आपको सिलेबस किताब सकता है अगर आप एग्जाम को क्वालीफाई करके जूनियर असिस्टेंट के पद पर  सेलेक्ट होना है तो आपको विशेषकर इस एग्जाम का सिलेबस की जानकारी होनी चाहिए। इस आर्टिकल में हमने आपको पूरे सिलेबस के बारे में विस्तार से जानकारी दिए इसके लिए आपको आर्टिकल कौन तक पढ़ना है साथ में डायरेक्ट लिंक डाउनलोड करने की विधि।

IGNOU Junior Assistant Syllabus 2023 Overview

Organisation NameIndira Gandhi National Open University
Name Of ExamJunior Assistant Test (JAT)
Post NameIGNOU Junior Assistant Typist 
Apply Date22 March 2023
Last Date20 April 2023 
Exam Date Update Soon 
Selection ProcessTier 1 – Computer Based Test 
Tier 2 – skill test ( Typing )
Apply ModeOnline
Official websitehttps://recruitment.nta.nic.in
IGNOU Junior Assistant Syllabus 2023 Overview

IGNOU Junior Assistant Recruitment की चयन प्रक्रिया

IGNOU Junior Assistant Recruitment पदों पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को चयन कुछ इस प्रकार से किया जाएगा जिसके बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप नीचे दी गई है सबसे पहले आपका लिखित परीक्षा कराई जाती है जो कि कंप्यूटर आधारित होगी  स परीक्षा के बाद में आपको इसके टेस्ट देना हो गा। जिसमें आपकी टाइपिंग स्पीड को चेक किया जाएगा इसके उपरांत आपका चिकित्सा परीक्षण करवाया जाएगा और अंत में आपका दस्तावेज बंद करने के बाद उम्मीदवार को चयनित किया जाएगा ।

  • परीक्षा (सीबीटी आधारित)
  • स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट
  • चिकित्सीय परीक्षा
  • दस्तावेज़ सत्यापन \

IGNOU Junior Assistant Trade Test (PET/ PST)

लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा (PET/ PST) में पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए ट्रेड टेस्ट।

यह परीक्षा उम्मीदवारों के कंप्यूटर स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट संबंधित ट्रेडों में कौशल का मूल्यांकन करने के लिए आयोजित की जाएगी।

कंप्यूटर के  स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट

  • 40 W.P.M. In English
  • 35 W.P.M. In Hindi
IGNOU Junior Assistant 2023 Syllabus & Exam Pattern 
IGNOU Junior Assistant 2023 Syllabus & Exam Pattern 

IGNOU Junior Assistant Exam Pattern 2023

IGNOU Junior Assistant Exam : पैटर्न इस परीक्षा में बैठने वाले सभी उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तार से जानकारी होनी चाहिए अन्यथा परीक्षा देते वक्त काफी कंफ्यूजन क्रिएट करने वाले हैं। इससे पहले आपको परीक्षा पैटर्न का है क्या रहेगा उसको अच्छे से समझ लेना है। तो हमने आपको नीचे पूरा परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तार से जानकारी दिए तो एक-एक करके आप परीक्षा पैटर्न जाने उसके बाद में आपको अंतर सिलेबस के बारे में जानकारी दिए वहीं आप वहां से सिलेबस की पीडीएफ को भी डाउनलोड कर पाएंगे।

  • इस परीक्षा में वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जाएंगे
  • परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी
  • यह परीक्षा Hindi and English Language में आयोजित की जाएगी।
  • परीक्षा में कुल 150  प्रश्न आएंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का रहेगा।
  • इस परीक्षा में आपको Negative Marking देखते हुए लिखिए जिसमें प्रत्येक गलत प्रश्न का 0.25  अंक काटे जाएगा।
  • परीक्षा में समयावधि 2 घंटे की रहेगी।
  • परीक्षा में प्रत्येक विषय से प्रश्न किस प्रकार से पूछे जाएंगे नीचे सारणी के अंदर विस्तार से देख सकते हैं।
SubjectTotal QuestionMarks
सामान्य जागरूकता (General  Awareness)3535
रीजनिंग एंड जनरल इंटेलिजेंस (Reasoning And General Intelligent)3535
गणितीय क्षमताएं  (Mathematics Ability) 3535
हिंदी/अंग्रेजी भाषा (English and Hindi language)3535
कंप्यूटर ज्ञान मॉड्यूल (computer Knowledge  module)3535
कुल150150
IGNOU Junior Assistant Syllabus 2023

IGNOU Junior Assistant Syllabus 2023 Check Here

IGNOU Junior Assistant Syllabus 2023 वे उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन किया है उनको इस सिलेबस के आधार पर ही तैयारी करनी है। जो की Official website से भी सिलेबस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए आपको नीचे दी गई है सिलेबस की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए भी आपको यहां पर दी गई है। 

IGNOU Junior Assistant Syllabus PDF – Click Here

सामान्य जागरूकता (General Awareness)भारत और उसके पड़ोसी देशइतिहाससंस्कृतिभूगोलअर्थशास्त्रविज्ञानसामान्य नीति और वैज्ञानिक अनुसंधान, आदि।
रीजनिंग एंड जनरल इंटेलिजेंस (Reasoning and General Intelligence)शब्दार्थ सादृश्य, प्रतीकात्मक संचालन, प्रतीकात्मक / संख्या, सादृश्य, प्रवृत्तियोंचित्रात्मक सादृश्यअंतरिक्ष अभिविन्याससिमेंटिक वर्गीकरणयुक्तिवाक्यवेन डायग्रामप्रतीकात्मक/संख्या वर्गीकरणआरेखण निष्कर्षचित्रात्मक वर्गीकरणपंच्ड होल/पैटर्न फोल्डिंग और अनफोल्डिंगशब्दार्थ श्रृंखलाचित्रा पैटर्न-तह और पूर्णतासंख्या श्रृंखलाएंबेडेड आंकड़ेचित्रा श्रृंखलामहत्वपूर्ण सोचसमस्या को सुलझानाभावात्मक बुद्धिशब्दों का भवनसामाजिक बुद्धिमत्ताकोडिंग और डिकोडिंगसंख्यात्मक संक्रियाएं, अन्य उपविषय, यदि कोई हो
गणितीय क्षमताएं (Mathematical Abilities)
संख्या प्रणाली: संपूर्ण संख्याओं की गणना, दशमलव और भिन्न, और संख्याओं के बीच संबंध।मौलिक अंकगणितीय संचालन: प्रतिशत, अनुपात और समानुपात, वर्गमूल, औसत, ब्याज (सरल और चक्रवृद्धि), लाभ और हानि, छूट, साझेदारी व्यवसाय, मिश्रण, और योग, समय और दूरी, समय और कार्य।बीजगणित: स्कूल बीजगणित की मूल बीजगणितीय पहचान और प्राथमिक करणी (सरल समस्याएं) और रेखीय समीकरणों के रेखांकन।ज्यामिति: प्रारंभिक ज्यामितीय आकृतियों और तथ्यों से परिचित: त्रिभुज और इसके विभिन्न प्रकार के केंद्र, सर्वांगसमता और त्रिभुजों की समानता, वृत्त और उनकी जीवाएं, स्पर्शरेखाएं, एक वृत्त की जीवाओं द्वारा अंतरित कोण, दो या दो से अधिक वृत्तों की सामान्य स्पर्शरेखाएं।क्षेत्रमिति: त्रिभुज, चतुर्भुज, नियमित बहुभुज, वृत्त, दायाँ प्रिज्म, दायाँ गोलाकार शंकु, दायाँ गोलाकार बेलन, गोला, गोलार्द्ध, आयताकार समानांतर चतुर्भुज, त्रिकोणीय या चौकोर आधार के साथ नियमित दायाँ पिरामिड।त्रिकोणमिति: त्रिकोणमिति, त्रिकोणमितीय अनुपात, पूरक कोण, ऊँचाई, और दूरियाँ (केवल सरल समस्याएँ) मानक पहचान जैसे Sin2𝜃 + Cos2𝜃=1, आदि।सांख्यिकी और संभावना: टेबल और ग्राफ़ का उपयोग: हिस्टोग्राम, फ़्रीक्वेंसी पॉलीगॉन, बार-डायग्राम, पीचार्ट; केंद्रीय प्रवृत्ति के उपाय: माध्य, मध्यिका, मोड, मानक विचलन; सरल की गणना
संभावनाएं।
हिंदी भाषा एवं बोधगम्यताशब्दावली, व्याकरण, वाक्य संरचना, पर्यायवाची, विलोम शब्द एवं इनकी सही प्रयोग; त्रुटि का पता लगाएं, रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए, पर्यायवाची भिन्नार्थक शब्द, वर्तनी/ गलत वर्तनी वाले शब्दों का पता लगाना, मुहावरे और लोकोक्तियां, एकार्थी शब्द, वाक्य में सुधार, क्रियाओं के कृत्यवाच्य/ कर्मवाच्य प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष कथन में रूपांतरण, वाक्य को पढ़िए और उसके सभी भागों को सही क्रम में कीजिए किसी पठान के वाक्यों को सही क्रम में कीजिए। किसी पाठ्यांश में अर्थ ग्रहण की दृष्टि से रिक्त स्थानों में उपयुक्त शब्द भरना, अपठित पाठांश, उपयुक्त पाठक का अधिग्रहण कीजिए। अर्थ ग्रहण की दृष्टि से अपनी क्षमता का पता लगाने के लिए आपको दो या दो से अधिक अनुच्छेद दिए जाएंगे और इन पर आधारित प्रश्नों के उत्तर, आपको देने हैं। दिए गए अनुच्छेदों में से एक मूल रूप से पुस्तक या कहानी पर आधारित होना चाहिए जबकि दूसरा अनुच्छेद किसी सामाजिक विषय के संपादकीय विश्लेषण या किसी रिपोर्ट पर आधारित होना चाहिए।
English Language And ComprehensionIn The IGNOU Junior Assistant Syllabus 2023 For English Language And Comprehension Is Vocabulary, Grammar, Sentence Structure, Synonyms, Antonyms, And Their Correct Usage; Spot The Error, Fill In The Blanks, Synonyms/Homonyms, Antonyms, Spellings/Detecting Misspelled Words, Idioms & Phrases, One-Word Substitution, Improvement Of Sentences, Active/Passive Voice Of Verbs, Conversion Into Direct/ Indirect Narration.And Shuffling Of Sentence Parts, Shuffling Of Sentences In A Passage, Cloze Passage, Comprehension Passage. To Test Comprehension, Two Or More Paragraphs Will Be Given And Questions Based On Those Will Be Asked. At Least One Paragraph Should Be A Simple One Based On A Book Or A Story And The Other Paragraph Should Be Based On Current Affairs Editorial Or A Report.
कंप्यूटर ज्ञान मॉड्यूल  (Computer Knowledge Module)कंप्यूटर मूल बातें: एक कंप्यूटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू), इनपुट / आउटपुट डिवाइस, कंप्यूटर मेमोरी, मेमोरी संगठन, बैकअप डिवाइस, पोर्ट, विंडोज एक्सप्लोरर और कीबोर्ड शॉर्टकट का संगठन।सॉफ्टवेयर: विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम जिसमें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की मूल बातें जैसे एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल और पॉवरपॉइंट आदि शामिल हैं। इंटरनेट और ई-मेल के साथ काम करना: वेब ब्राउजिंग एंड सर्चिंग, डाउनलोडिंग एंड अपलोडिंग, ई-मेल अकाउंट मैनेज करना, ई-बैंकिंग। नेटवर्किंग और साइबर सुरक्षा की मूल बातें: नेटवर्किंग डिवाइस और प्रोटोकॉल, नेटवर्क और सूचना सुरक्षा खतरे (जैसे हैकिंग, वायरस, वर्म्स, ट्रोजन, आदि), और निवारक उपाय।
IGNOU Junior Assistant Syllabus 2023

FAQS – IGNOU Junior Assistant Syllabus 2023

Q1. IGNOU जूनियर असिस्टेंट का सिलेबस कैसे डाउनलोड करें ?

Ans. IGNOU junior assistant syllabus के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गई है वे लिंक भी आपको ऊपर आर्टिकल के अंदर मिल जाएंगे।

Q2. IGNOU junior assistant आवेदन कब से शुरू है ?

Ans. IGNOU junior assistant apply 22 मार्च 2023 से ऑनलाइन माध्यम से शुरू है।

Leave a Comment